फिच (Fitch) ने 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया

फिच (Fitch) का अनुमान है कि साथ 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 5.6 प्रतिशत और 2021-22 में 6.5 प्रतिशत तक जा सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
फिच (Fitch) ने 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया

फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.6 फीसदी किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP Growth Rate) का अनुमान पांच प्रतिशत से घटाकर शुक्रवार को 4.6 प्रतिशत कर दिया. उसका मानना है कि इस समय कंपनियों और उपभोक्ताओं का आत्म विश्वास कम हो रहा है. हालांकि एजेंसी ने देश की दीर्घकालिक वित्तीय साख ‘बीबीबी’ के स्तर पर बरकार रखी है और आगे के आर्थिक परिदृश्य को स्थिर बताया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोना-चांदी के आज के नए रेट जारी, पढ़ें पूरी खबर

2020-21 में जीडीपी ग्रोथ 5.6 फीसदी रहने का अनुमान

फिच (Fitch) का अनुमान है कि साथ 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि 5.6 प्रतिशत और 2021-22 में 6.5 प्रतिशत तक जा सकती है. रेटिंग एजेंसी की राय में मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों में ढील तथा अवसंरचनात्मक उपायों से वृद्धि दर में क्रमिक सुधार होगा. एजेंसी ने कहा कि फर्मों एवं उपभोक्ताओं का आत्मविश्वास गिरने और मुख्यत: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के पास कर्ज के लिए धन के संकट जैसे घरेलू कारकों के प्रभाव में पिछली कुछ तिमाहियों में वृद्धि दर काफी गिरावट आयी है, लेकिन इसके बाद भी हमने देश की आर्थिक वृद्धि दर का परिदृश्य ठोस रखा है.

यह भी पढ़ें: सरकार के कदम से 13 बैंक मुनाफे में आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का बयान

बीबीबी श्रेणी के अन्य देशों की तुलना में भारत की मध्यावधिक वृद्धि का परिदृश्य अब भी ज्यादा मजबूत है. इसका एक बड़ा करण यह है कि सार्वजनिक ऋण का स्तार ऊंचा होने, वित्तीय क्षेत्र की कमजोरियों तथा राजकाज और प्रति व्यक्ति जीडीपी समेत कुछ बुनियादी बातों में कमी के सूचकांकों व प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) समेत कुछ संरचनात्मक बातों में पीछे रहने के बाद भी विदेशी मुद्रा के मजबूत भंडार के कारण बाह्य जोखिमों से जूझने की भारत की क्षमता ज्यादा है.

Source : Bhasha

Fitch Ratings GDP Indian economy Economic Slowdown GDP growth
      
Advertisment