New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/23/gdp-down-77.jpg)
Coronavirus (Covid-19): फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings)( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Coronavirus (Covid-19): फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings)( Photo Credit : फाइल फोटो)
Coronavirus (Covid-19): फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) ने गुरुवार को कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (GDP Growth Rate) के घटकर 0.8 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) के चलते लागू किए गए लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) और वैश्विक आर्थिक मंदी (Global Economic Slowdown) के कारण ऐसा किया गया.
यह भी पढ़ें: PM-Kisan Scheme: इन राज्यों के किसानों को आसानी से मिलेगा पीएम किसान योजना का पैसा
अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान GDP ग्रोथ घटकर 0.8 प्रतिशत रहेगी
फिच रेटिंग्स ने अपने वैश्विक आर्थिक अनुमानों में कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी-GDP) की वृद्धि दर अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान घटकर 0.8 प्रतिशत रह जाएगी, जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत (अनुमानित) था. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि हालांकि 2021-22 में वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रह सकती है. रेटिंग एजेंसी का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष में लगातार दो तिमाहियों के दौरान नकारात्मक वृद्धि रहेगी. अप्रैल से जून तिमाही के लिए यह नकारात्मक 0.2 प्रतिशत और जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए यह नकारात्मक 0.1 प्रतिशत रह सकती है.
यह भी पढ़ें: Reliance Jio-Facebook Deal: जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर शख्स बने मुकेश अंबानी
फिच का अनुमान है कि इसके अगली तिमाही में वृद्धि दर 1.4 प्रतिशत रह सकती है. फिच का कहना है कि वित्त वर्ष 2021 में वृद्धि दर में गिरावट की मुख्य वजह उपभोक्ता खर्च में कमी होगी, जो 5.5 प्रतिशत से घटकर 0.3 प्रतिशत रह जाएगी. रेटिंग एजेंसी ने वैश्विक जीडीपी पूर्वानुमानों में भी बड़ी कटौती की है. फिच रेटिंग्स के मुख्य अर्थशास्त्री ब्रायन कुल्टन ने कहा कि विश्व जीडीपी के 2020 में 3.9 प्रतिशत गिरावट का अनुमान है, जिसका असर 2009 की मंदी के मुकाबले दोगुना होगा.