New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/03/63-FItchRating.jpg)
Fitch रेटिंग एजेंसी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Fitch रेटिंग एजेंसी (फाइल फोटो)
इंटरनेश्नल रेटिंग एजेंसी फिच ने भारत की रेटिंग में कोई बदलाव न करते हुए बीबीबी- पर ही कायम रखी है। इसके साथ ही फिच रेटिंग एजेंसी ने भारत की रेटिंग में कोई बदलाव न करने के लिए ग्लोबल हालातों को वजह बताया है।
ख़ास बात यह है कि इससे पहले फिच ने यह रेटिंग (बीबीबी-) करीब 1 दशक पहले दी थी और इसमें उसके बाद से अब तक कोई बदलाव नहीं किया है। एजेंसी का मानना है कि भारत की आर्थिक विकास दर 2017-18 में 7.7 प्रतिशत होना संभव है जोकि बीते वित्त वर्ष 7.1 प्रतिशत थी।
इस पर भारत सरकार और एक्सपर्ट्स वैश्विक एजेंसियों द्वारा दी जा रही रेटिंग एजेंसी पर सवाल उठाते रहे हैं। जानकारों की मानें तो आर्थिक तरक्की के बावजूद विदेशी रेटिंग एजेंसियां भारत को कमतर आंकती हैं और इसीलिए रेटिंग एजेंसियां भारत पर उतना ध्यान नहीं देती है।
फिच- भारत की 2016-17 जीडीपी दर 7.1% होने का अनुमान, तीसरी तिमाही के सरकारी आंकड़ें 'आश्चर्यजनक'
वहीं सरकार ने भी 2017 आर्थिक समीक्षा में भी चीन की तुलना में भारत की रेटिंग तय करने में अलग-अलग मानकों का पालन करने का आरोप लगाते हुए आलोचना की थी।
सरकार की इस रिपोर्ट में कहा गया था कि यह एजेंसियां भारत सरकार द्वारार उठाए गए विकास के कदमों मसलन जीएसटी आदि को अपनी ‘गणना’ में शामिल नहीं कर रही जिससे भारत की साख को धक्का लगा है।
IPL 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau