कालाधन पर रिपोर्ट को नहीं कर सकते सार्वजनिक: वित्त मंत्रालय

मंत्रालय का कहना है कि इन रिपोर्ट की जांच एक संसदीय समिति कर रही है, ऐसे में उन्हें सार्वजनिक करने से संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कालाधन पर रिपोर्ट को नहीं कर सकते सार्वजनिक: वित्त मंत्रालय

कालेधन पर रिपोर्ट नहीं हो सकता सार्वजनिक (पीटीआई)

वित्त मंत्रालय ने कालेधन पर उन तीन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से मना कर दिया है, जिनमें भारतीयों के देश के भीतर और विदेश में कालाधन रखने से जुड़ी जानकारी है. मंत्रालय का कहना है कि इन रिपोर्ट की जांच एक संसदीय समिति कर रही है, ऐसे में उन्हें सार्वजनिक करने से संसद के विशेषाधिकार का हनन होगा. सरकार के पास ये रिपोर्ट जमा कराए चार साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है. पिछली UPA सरकार ने वर्ष 2011 में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लोक वित्त एवं नीति संस्थान (NIEPFP), राष्ट्रीय व्यवहारिक आर्थिक अनुसंधान परिषद (NCAER) और फरीदाबाद के राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन संस्थान (NIFM) से अलग-अलग इस बारे में एक अध्ययन कराया था.

Advertisment

सूचना का अधिकार (RTI) के एक जवाब में सरकार ने बताया कि उसे NIEPFP की रिपोर्ट 30 दिसंबर 2013, NCAER की रिपोर्ट 18 जुलाई 2014 और NIFM की रिपोर्ट 21 अगस्त 2014 को प्राप्त हुई थी. मंत्रालय ने कहा, 'संसद की वित्त पर स्थायी समिति को भेजने के लिए ये रिपोर्ट और इस पर सरकार के जवाब को लोकसभा सचिवालय भेज दिया गया.'

पीटीआई संवाददाता की ओर से दायर आरटीआई के जवाब में लोकसभा सचिवालय ने पुष्टि की है कि इस तरह की रिपोर्ट उसे मिली हैं और उसे समिति के समक्ष रखा गया है जो इसकी जांच करेगी.

मंत्रालय ने इन रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से मना कर दिया क्योंकि यह संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन होगा. सूचना का अधिकार कानून-2005 की धारा-8(1)(ग) के तहत इस तरह की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने से छूट प्राप्त है.

और पढ़ें- Flipkart Super Value Week: सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन्स, एक्सचेंज पर भी है डिस्काउंट ऑफ़र

जवाब के अनुसार संसद की स्थायी समिति को ये रिपोर्ट 21 जुलाई 2017 को सौंपी गई.

Source : News Nation Bureau

Parliamentary panel finance-ministry Black Money Reports
      
Advertisment