/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/90-goldj.jpg)
वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को साफ कर दिया कि घोषित आय, छूट वाली आय और घरेलू बचत से खरीदा गया गोल्ड संशोधित आय कर अधिनियम के दायरे में नहीं आएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा कि संशोधित आय कर कानून पुश्तैनी सोने और आभूषणों पर भी लागू नहीं होगा।
मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'शादीशुदा महिला के पास 500 ग्राम, अविवाहित महिलाओं 250 ग्राम और पुरुषों को 100 ग्राम सोना रखने की इजाजत होगी।'
हालांकि पिछले हफ्ते सरकार ने साफ कर दिया था कि उसकी नजर सोने की लिमिट तय करने पर नहीं है। लोकसभा ने 29 नवंबर को आय कर संशोधन अधिनियम 2016 पारित कर दिया था। संशोधित अधिनियम नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए रकम पर वसूले जाने वाले टैक्स से जुड़ा है।
500 और 1000 रुपये के नोट को बैन किए जाने के बाद लोगों में सरकार की तरफ से गोल्ड लिमिट तय किए जाने को लेकर आशंकाएं थी। दरअसल नोटबंदी के बाद लोगों ने अपने काले धन से जमकर सोने की खरीदारी की थी। इसके बाद से सरकार की नजर गोल्ड पर थी।
और पढ़ें: विवाहित महिला को 500 ग्राम और पुरुषों को 100 ग्राम सोना रखने की इजाजत
HIGHLIGHTS
- घरेलू बचत से खरीदा गया गोल्ड संशोधित आय कर अधिनियम के दायरे में नहीं आएगा
- संशोधित आय कर कानून पुश्तैनी सोने और आभूषणों पर भी लागू नहीं होगा
Source : News Nation Bureau