देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन
जून में मॉयल का मैंगनीज अयस्क उत्पादन बढ़कर रिकॉर्ड 1.68 लाख टन हुआ
Anokhi Kahani: कहानी ऐसे डॉक्टर की, जिन्होंने कैमिस्ट्री से मास्टर्स की लेकिन 26 साल से 12वीं में हो रहे FAIL, पंचायत चुनाव भी जीता
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
पीएम मोदी को घाना के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया, बिहार एनडीए के नेताओं ने दी बधाई
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
दिल्ली: सीएम रेखा गुप्ता ने पिछली सरकारों पर पर्यावरण की अनदेखी का लगाया आरोप
Devshayani Ekadashi: देवशयनी एकादशी पर चाहते हैं लक्ष्मीनारयण की कृपा तो इन वस्तुओं का लगाएं भोग, जानें राशि के मुताबिक उपाय

मूडीज़ रेटिंग पर अरुण जेटली ने जताई खुशी, विपक्ष पर कसा तंज, कहा- रुख पर गंभीरता से करें चिंतन

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेटिर रेटिंग बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा है कि 'हम इस अपग्रेड का स्वागत करते हैं। हम इसे बीते कुछ सालों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेटिर रेटिंग बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा है कि 'हम इस अपग्रेड का स्वागत करते हैं। हम इसे बीते कुछ सालों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मूडीज़ रेटिंग पर अरुण जेटली ने जताई खुशी, विपक्ष पर कसा तंज, कहा- रुख पर गंभीरता से करें चिंतन

अरुण जेटली, वित्त मंत्री (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा है, 'हम इस अपग्रेड का स्वागत करते हैं। हम इसे बीते कुछ सालों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं। जिसने अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में योगदान दिया है।'

Advertisment

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को निशाना वाले विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें आत्ममंथन की ज़रुरत है। उन्होंने कहा, 'ऐसे कई लोग जिनके मन में भारत के आर्थिक सुधार प्रक्रिया पर शक था अब उन्हे अब अपने रुख पर गंभीरता से चिंतन करना होगा।'

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'अगर आप हमारा तीन साल का रिकॉर्ड देखें, तो यह वित्तीय अनुशासन के हिसाब से भारतीय इतिहास का बेहतर रिकॉर्ड रहा और हमें इसी ट्रेक पर बढ़ने के लिए प्रेरित हैं।'  

अरुण जेटली ने खुशी जताते हुए आगे कहा, 'यह भारत सरकार के आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को मान्यता देती है, ख़ासकर बीते 3-4 सालों में लिए गए फैसलों को। जहां कई संरचनात्मक सुधार हुए हैं, जिसने भारत को तेज़ विकास के रास्ते पर रखा है।'

वित्त मंत्री ने कहा, 'यह उत्साहवर्धक है कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था और उनकी तरफ से मिल रहे विकास कार्य को मिले समर्थन से हम बेहतर करने की ओर अग्रसर है। '

अरुण जेटली ने इसके नोटबंदी जैसे कई कदमों का ज़िक्र करते हुए कहा, 'वास्तव में नोटबंदी समेत कई कदमों का असर, जो अर्थव्यवस्था को बड़ा बनाने, डिजिटलाइजेशन करने जैसे कदम जिन्हें दुनिया भर से मान्यता मिल रही है।'

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को वैश्विक रेटिंग फर्म मूडीज ने बॉन्ड की 'सॉवरेन रेटिंग' में भारत के स्थान को बीएए3 से सुधार कर बीएए2 का दर्जा दे दिया था। मूडीज़ की भारत रेटिंग में यह सुधार 14 वर्ष बाद हुआ है। 

मूडीज़ ने आगामी संभावनाओं को 'सकारात्मक' से बढ़ाकर 'संतुलित' का दर्जा दे दिया है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले आई मूडीज़ की इस रेटिंग से मोदी सरकार को कुछ बढ़ावा मिलेगा।

इससे पहले (बुधवार को) अमेरिकी सर्वे एजेंसी 'प्यू' ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता बताया था। प्यू ने अपने सर्वे में कह चुका है कि कि पीएम मोदी जिस दिशा में देश को आगे लेकर बढ़ रहे हैं उससे 10 में से 7 लोग खुश हैं।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

HIGHLIGHTS

  • अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने पर जताई खुशी 
  • कहा- सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं
  • आर्थिक नीतियों को निशाना वाले विपक्ष को दी सलाह- करें आत्ममंथन 

Source : News Nation Bureau

Moody's Credit Rating Agency Arun Jaitley
      
Advertisment