logo-image

प्रदीप फॉस्फेट एनएसई में चार प्रतिशत की प्रीमियम के साथ हुआ सूचीबद्ध

प्रदीप फॉस्फेट एनएसई में चार प्रतिशत की प्रीमियम के साथ हुआ सूचीबद्ध

Updated on: 27 May 2022, 02:15 PM

नयी दिल्ली:

उर्वरक निर्माता कंपनी प्रदीप फॉस्फेट के शेयर प्रारंभिक सार्वजिक निर्गम (आईपीओ) के इश्यू प्राइस के मुकाबले चार प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 43.55 रुपये पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में शुक्रवार को सूचीबद्ध हुए।

प्रारंभिक सार्वजिक निर्गम (आईपीओ) के दौरान कंपनी के शेयरों का निर्गम मूल्य 42 रुपये प्रति शेयर था।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक एक समय कंपनी के शेयरों के दाम 47.25 रुपये प्रति शेयर तक पहुंचे थे।

साल 1981 में स्थापित इस कंपनी के आईपीओ को 1.75 गुणा अधिक अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों के लिए आवंटित शेयरों को 1.37 प्रतिशत, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए आवंटित श्रेणी में 82 प्रतिशत और संस्थागत निवेशकों के लिए आवंटित श्रेणी में तीन गुना अधिक अभिदान मिला।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.