फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी, 6.55% दर्ज हुआ आंकड़ा

फरवरी महीने में थोक महंगाई दर में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 39 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है।

फरवरी महीने में थोक महंगाई दर में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 39 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी, 6.55% दर्ज हुआ आंकड़ा

फरवरी में थोक महंगाई दर बढ़ी (फाइल फोटो)

फरवरी महीने में थोक महंगाई दर में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 39 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गई है। फरवरी महीने में महंगाई दर 6.55 प्रतिशत बढ़ी जबकि इसी जनवरी में यह 5.25 प्रतिशत के स्तर पर आंकी गई थी। 

Advertisment

इससे पहले दिसंबर 2016 में यह आंकड़ा 3.68 प्रतिशत थी जिसके बाद संशोधित आकंड़ा 3.39 प्रतिशत दर्ज किया गया है। प्रति महीना आधार पर फरवरी में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर -56 फीसदी से बढ़कर 2.69 फीसदी हो गई।

इसके अलावा फ्यूल और पॉवर की महंगाई दर भी 18.14 प्रतिशत से बढ़कर 21.02 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर में भी इज़ाफा दर्ज किया गया है। प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 1.27 प्रतिशत से बढ़कर 5 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

इसके अलावा फरवरी में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर घटी है। महीने दर महीने आधार पर फरवरी में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 3.99 फीसदी से घटकर 3.66 फीसदी हो गई है। जबकि महीने दर महीने आधार पर फरवरी में कोर महंगाई की दर 2.7 फीसदी से गिरकर 2.4 फीसदी हो गई है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Inflation RBI WPI
Advertisment