जुलाई में एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी, गोल्ड इंपोर्ट में भारी बढ़ोतरी से व्यापार घाटा बढ़ा

भारत के एक्सपोर्ट (निर्यात) में जुलाई महीने में 3.94 फीसदी की वृद्धि हुई। जुलाई में भारत का निर्यात 22.5 अरब डॉलर रहा। इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट्स, पेट्रोलियम और केमिकल्स के निर्यात में वृद्धि के कारण देश के कुल निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जुलाई में एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी, गोल्ड इंपोर्ट में भारी बढ़ोतरी से व्यापार घाटा बढ़ा

जुलाई में एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी (फाइल फोटो)

भारत के एक्सपोर्ट (निर्यात) में जुलाई महीने में 3.94 फीसदी की वृद्धि हुई। जुलाई में भारत का निर्यात 22.5 अरब डॉलर रहा। इंजीनियरिंग प्रॉडक्ट्स, पेट्रोलियम और केमिकल्स के निर्यात में वृद्धि के कारण देश के कुल निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

Advertisment

सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, पिछले साल की समान अवधि में भारत का निर्यात 21.69 अरब डॉलर रहा था।

इस दौरान देश के आयात में भी 15.42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जुलाई महीने में देश का आयात 34 अरब डॉलर रहा। पिछले साल की समान अवधि में देश में 29.45 अरब डॉलर का आयात हुआ था। कच्चे तेल और गोल्ड की खपत में हुई वृद्धि की वजह से देश के आयात में बढ़ोतरी हुई।

सोने के आयात में हुए इजाफे की वजह से देश का व्यापार घाटा बढ़कर 11.44 अरब डॉलर हो गया। जुलाई 2016 में देश का व्यापार घाटा 7.76 अरब डॉलर रहा था। 

पिछले साल के जुलाई महीने के मुकाबले इस बार सोने के आयात में 95 फीसदी का इजाफा हुआ। जुलाई 2017 में देश में 2.10 अरब डॉलर के सोने का आयात हुआ जबकि पिछले साल जुलाई में 1.07 अरब डॉलर था।

जुलाई में तेल का आयात 7.84 अरब डॉलर का रहा जो पिछले साल जुलाई के मुकाबले 15 फीसदी अधिक है।

अर्थव्यवस्था की बिगड़ी चाल, कोर सेक्टर की खराब हालत के बाद दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचा IIP

HIGHLIGHTS

  • भारत के एक्सपोर्ट (निर्यात) में जुलाई महीने में 3.94 फीसदी की वृद्धि हुई
  • पिछले साल की समान अवधि में भारत का निर्यात 21.69 अरब डॉलर रहा था
  • जुलाई में भारत का निर्यात 22.5 अरब डॉलर रहा

Source : News Nation Bureau

Export Gold Inport July Trade deficit Export In July Indian Import
      
Advertisment