Advertisment

शेयर बाजार में गिरावट

शेयर बाजार में गिरावट

author-image
IANS
New Update
Equitie ettle

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

डॉलर के मुकाबले रुपये के टूटने और बढ़ती महंगाई पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी के दबाव में सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की गिरावट में 54,470.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 109.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत फिसलकर 16,301.85 अंक पर बंद हुआ।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में रही गिरावट के अलावा चीन में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये लॉकडाउन में सख्ती करने से भी बाजार धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

जियोजीत फाइनेंशियल के शोध प्रमुख ब्याज दरों में तेजी के कारण डॉलर महंगा हुआ है और अमेरिकी बांड यील्ड में भी बढ़ोतरी हुई है। इससे निवेशकों का रुझान जोखिम भरे निवेश में कम हो गया है।

ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह दे रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment