कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.55 फीसदी रह सकता है बरकरार
रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO अपने छह करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए वित्त वर्ष 2018-19 में कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर को पूर्ववत बरकरार रख सकती है. यानी कि कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर 8.55 फीसदी ही बरकरार रह सकता है. एक वरिष्ठ सूत्र ने यह जानकारी दी है. सूत्र ने कहा, '21 फरवरी को एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन के ट्रस्टीज की बैठक में ब्याज दर को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. ब्याज दर को 2017-18 की तरह 8.55 फीसदी पर बरकरार रखा जाएगा. मौजूदा वित्त वर्ष के लिए आमदनी अनुमान को भी बैठक में रखा जाएगा.'
हालांकि, सूत्र ने इन अटकलों को भी पूरी तरह खारिज नहीं किया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएफ जमा पर ब्याज 8.55 फीसदी से अधिक भी मिल सकता है.
गौरतलब है कि वर्तमान ब्याज़ दर पिछले पांच सालों में सबसे कम है. 2017-18 में EPFO ने सब्सक्राइबर्स को 8.55 फीसदी ब्याज दिया, जोकि पांच साल में सबसे कम है. इससे पहले 2016-17 में ब्याज दर 8.65%, 2016-17 में 8.8 फीसदी थी. 2013-14 और 2014-15 में कर्मचारियों को 8.75 फीसदी ब्याज मिला. 2012-13 में 8.5 फीसदी ब्याज दिया गया था.
श्रम मंत्री की अगुआई में EPFO का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज वित्त वर्ष के लिए PF डिपॉजिट पर ब्याज दरों को निर्धारित करता है. CBT से मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय भेजा जाता है. वित्त मंत्रालय से मंजूरी के बाद सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में इंटरेस्ट क्रेडिट किया जाता है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us