Advertisment

शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़का

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी.के विजयकुमार ने कहा, मार्च के बाद से यूक्रेन के तनाव और फेड द्वारा मौद्रिक सख्ती से उत्पन्न होने वाले बाजार के लिए मजबूत हैं.

author-image
IANS
New Update
BSE

BSE ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते सोमवार को शुरूआती कारोबार में भारत के प्रमुख सूचकांक एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स 1.1 फीसदी या 608 अंकों की गिरावट के साथ 57,225 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 1.0 फीसदी या 176 अंकों की गिरावट के साथ 17,100 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, टाइटन, बजाज फिनसर्व, हिंडाल्को और यूपीएल शुरूआती कारोबार के दौरान निफ्टी 50 कंपनियों में घाटे में रहे, जिसमें 2.4 प्रतिशत, 2.3 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत, 1.8 प्रतिशत और 1.7 की गिरावट दर्ज की गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार, वी.के विजयकुमार ने कहा, मार्च के बाद से यूक्रेन के तनाव और फेड द्वारा मौद्रिक सख्ती से उत्पन्न होने वाले बाजार के लिए मजबूत हैं। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत के लिए खास चिंताएं जैसे निरंतर एफआईआई बिकवाली और कच्चे तेल का बढ़ना हैं।

विजयकुमार ने कहा, आय वृद्धि में सुधार के रुझान और वित्तीय जैसे क्षेत्रों में उचित मूल्यांकन बाजार का समर्थन कर रहे हैं। निवेशकों को रूस-यूक्रेन के मोर्चे पर स्पष्टता आने तक इंतजार करना चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Share Market Highlights share market share market update Share Market Live Share Market News Share Market Update News BSE share market today Latest Share Market News Share Market Latest News
Advertisment
Advertisment
Advertisment