नोटबंदी के कारण डिजिटल भुगतान में 55 फीसदी की वृद्धि- नीति आयोग

नोटबंदी के कारण वित्त वर्ष 2016-17 में डिजिटल भुगतान में 55 फीसदी वृद्धि हुई है। नीति आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
नोटबंदी के कारण डिजिटल भुगतान में 55 फीसदी की वृद्धि- नीति आयोग

नीति आयोग (फाइल फोटो)

नोटबंदी के कारण वित्त वर्ष 2016-17 में डिजिटल भुगतान में 55 फीसदी वृद्धि हुई है। नीति आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। फिक्की द्वारा आयोजित 'डिजिटल भुगतान - चलन, मुद्दे और चुनौतियां' सम्मेलन में नीति आयोग के प्रधान सलाहकार रतन पी. वाटल ने कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 के अंत तक डिजिटल भुगतान में पिछले पांच सालों में 28 फीसदी वृद्धि हुई थी, जबकि पिछले साल इसमें 55 फीसदी की तीव्र वृद्धि दर्ज की गई।

Advertisment

वाटल ने कहा, 'नोटबंदी के कारण डिजिटल भुगतान बढ़ा है। सरकार की इस पहल का मतलब यह है कि अंतत: प्रौद्योगिकी ही ग्राहकों के व्यवहार को निर्धारित करेगी। और अब जीएसटी आने से यह और बढ़ेगी।'

और पढ़ेंः GST का असर: सीए ने बढ़ाई फीस, 30% का किया इज़ाफा

उन्होंने नीति आयोग द्वारा डिजिटल भुगतान की तैयारी पर एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा, 'ये आंकड़े जाहिर करते हैं कि भारत डिजिटल भुगतान क्रांति की कगार पर खड़ा है।'

उन्होंने कहा, 'डिजिटल भुगतान प्रौद्योगिकी में नवाचार से इसे और बढ़ावा मिलेगा।'

और पढ़ेंः जीएसटी के साइड इफेक्ट्स: रसोई गैस सिलेंडर 15 रुपये तक महंगा

Source : IANS

digital payment increase Policy Commission Ratan P Watl
      
Advertisment