/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/29/drone-2502.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
गुरुग्राम में अब अवैध खनन गतिविधियों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
गुरुग्राम के उपायुक्त (डीसी) निशांत यादव की अध्यक्षता में खनन रोधी टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हाल ही में जिला प्रशासन को गुरुग्राम के रिठोज गांव से अवैध खनन के संबंध में शिकायतें मिलीं, जिसके बाद प्रशासन ने अवैध खनन पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है।
यादव ने कहा, इस पहल से जहां जिला प्रशासन को ड्रोन के माध्यम से खनन क्षेत्र की तत्काल जानकारी मिलेगी, वहीं खनन क्षेत्रों का हर महीने ड्रोन कैमरों से सर्वेक्षण किया जाएगा, ताकि किसी भी स्थिति में खनन संभावित क्षेत्रों में अवैध खनन नहीं हो सके।
डीसी ने कहा कि खनन विभाग को जिले में जहां भी अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों की सूचना मिलती है, वह तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करता है।
बैठक में खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिछले साल अप्रैल से गुरुग्राम में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल 43 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 10.6 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS