जेटली बोले, एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता बढ़ेगी।

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता बढ़ेगी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जेटली बोले, एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार के पास एयर इंडिया को बेचने का प्रस्ताव है। लेकिन इस पर फैसला उड्डयन मंत्रालय ही करेगा। उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के निजीकरण से एविएशन के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और गुणवत्ता बढ़ेगी।

Advertisment

जेटली ने एक निजी चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा, 'भारत में नागरिक विमानन सेवा सफलता की नई इबारत लिख रही है... इसलिए सरकार का 14 फीसदी बाजार पर हिस्सेदारी के लिए इस क्षेत्र में जनता का 55,000-60,000 करोड़ रुपये लगाना समझदारी नहीं है।'

जेटली ने कहा कि कर्ज से लदी राष्ट्रीय यात्री विमानन कंपनी के भविष्य का फैसला नागरिक विमानन मंत्रालय ही करेगा।

और पढ़ें: वित्तमंत्री ने आरबीआई से कहा, ब्याज दरों में कटौती का सही समय

उन्होंने कहा, 'मौजूदा खिलाड़ियों के अलावा अगर निजी क्षेत्र के खिलाड़ी आते हैं और एयर इंडिया के प्रस्तावित निजीकरण में भाग लेते हैं, तो मैं समझता हूं कि इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी। इस पर कितनी तेजी से काम होगा और किस तरीके से होगा, इसका निर्णय नागरिक विमानन मंत्रालय करेगा।'

और पढ़ें: सुषमा स्वराज ने किया साफ, नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की अस्ताना में नहीं होगी मुलाकात

यह पूछे जाने पर सरकार द्वारा एयर इंडिया के भारी भरकम कर्ज का एक बड़ा हिस्सा चुकाए बगैर वह किस तरह से खरीदार जुटाएगी। जेटली ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कर्ज के कई घटक हैं, जिसमें संपत्तियां भी हैं, जो कि विमान है, हवाई मार्ग हैं, बहुत सारी अचल संपत्तियां हैं और बाकी की सरकार की जिम्मेदारी है। देखते हैं कि नागरिक विमानन मंत्रालय इस पर क्या फैसला करता है। उसके बाद सरकार इस पर सामूहिक रूप से विचार करेगी।'

और पढ़ें: पीएम मोदी के बयान का चीन ने किया स्वागत, कहा-सीमा विवाद के बावजूद संबंधों में स्थिरता

Source : IANS

Air India Finance Minister Arun Jaitley
      
Advertisment