Advertisment

Videocon d2h के Dish tv में विलय को शेयरधारकों की मंजूरी

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को वीडियोकॉन डी2एच को डिश टीवी में प्रस्तावित विलय के लिए अपने शेयरधारकों से स्वीकृति मिल गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Videocon d2h के Dish tv में विलय को शेयरधारकों की मंजूरी

Videocon d2h के Dish tv में विलय को मंजूरी

Advertisment

डिश टीवी इंडिया लिमिटेड को वीडियोकॉन डी2एच को डिश टीवी में प्रस्तावित विलय के लिए अपने शेयरधारकों से स्वीकृति मिल गई है। डिश टीवी अब वीडियोकॉन डी2एच के शेयरधारकों को नए स्टॉक जारी किए जाने पर विचार कर रही है।

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) मुंबई खंडपीठ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों की मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई।

कंपनी को समझौते की प्रस्तावित योजना के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) और बीएसई लिमिटेड (बीएसई) द्वारा पहले ही अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। कॉम्पीटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (सीसीआइ) ने भी वीडियोकॉन डी2एच को डिश टीवी में मिलाए जाने की स्वीकृति दे दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिलहाल यह प्रस्तावित समझौता अन्य आवश्यक अनुमोदनों के अधीन है।

इसे भी पढ़ेंः लालू और चिदंबरम के छापों पर वित्त मंत्री ने कहा, फर्जी कंपनियों से संपत्ति बनाना छोटा मामला नहीं

डिश टीवी एशिया प्रशांत क्षेत्र की सबसे बडी डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनी है। डिश टीवी के प्लेटफॉर्म पर 615 से अधिक चैनल एवं सेवाए शामिल हैं, जिसमें 67 से अधिक एचडी चैनलों और सेवाओं समेत 30 ऑडियो चैनल शामिल हैं।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Videocon D2H Dish TV
Advertisment
Advertisment
Advertisment