आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) के बीच मोदी सरकार (Modi Government) के लिए इस सेक्टर से आई खुशखबरी

नाइट फ्रैंक (Knight Frank India) ने 2019 की हालिया रिपोर्ट ' इंडिया रियल एस्टेट : एच -2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) में वृद्धि दर्ज की गई है.

नाइट फ्रैंक (Knight Frank India) ने 2019 की हालिया रिपोर्ट ' इंडिया रियल एस्टेट : एच -2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) में वृद्धि दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) के बीच मोदी सरकार (Modi Government) के लिए इस सेक्टर से आई खुशखबरी

आर्थिक मंदी के बीच मोदी सरकार के लिए इस सेक्टर से आई खुशखबरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में सुस्ती के बावजूद देश के आठ बड़े शहरों में मकानों की बिक्री 2019 में मामूली बढ़त के साथ करीब 2.46 लाख इकाई रही है. जमीन और जायदाद से जुड़े परामर्श देने वाली फर्म नाइट फ्रैंक (Knight Frank India) ने अपनी 2019 की हालिया रिपोर्ट ' इंडिया रियल एस्टेट : एच -2' में कहा कि आर्थिक नरमी के झटकों के बावजूद 2019 में भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र (Real Estate Sector) में वृद्धि दर्ज की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ने से 1 हफ्ते में कहां जाएगा कच्चे तेल का भाव, जाने यहां

2019 में शीर्ष आठ शहरों में बिक्री में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की बढ़ोतरी
शीर्ष आठ शहरों में 2019 में बिक्री में सालाना आधार पर एक प्रतिशत की वृद्धि हुई है. फर्म ने कहा कि 2019 में मकानों की कुल बिक्री 2,45,861 इकाइयों पर रही, जो कि 2018 में 2,42,328 इकाइयों पर थी. बिक्री को बढ़ाने के लिए डेवलपरों ने घरखरीदारों (Home Buyers) की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मकान की कीमतों और आकार को कम किया है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में मकान बिक्री बढ़ी है जबकि मुंबई, पुणे और कोलकाता में बिक्री घटी है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू में मकानों की बिक्री सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़कर 48,076 इकाइयों पर रही. चेन्नई में मकान बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 16,959 इकाई जबकि दिल्ली-एनसीआर में बिक्री पांच प्रतिशत बढ़कर 42,828 इकाई रही.

यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान में टेंशन से सेंसेक्स लुढ़का, करीब 300 प्वाइंट की जोरदार गिरावट

नाइट फ्रैंक इंडिया के कार्यकारी निदेशक (उत्तरी) मुद्दसिर जैदी ने कहा कि एनसीआर (NCR) में स्थिर बिक्री एक सकारात्मक संकेत है. जैदी ने कहा कि पिछले साल मकानों की कीमतें औसतन चार से पांच प्रतिशत बढ़ी हैं लेकिन यह अब भी 2015 के स्तर से नीचे हैं. हैदराबाद में मकान बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 16,267 इकाई और अहमदाबाद में तीन प्रतिशत बढ़कर 16,713 इकाई पर रही है. हालांकि, कोलकाता में मकानों की बिक्री 12 प्रतिशत गिरकर 11,266 इकाइयों पर रह गई.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 8 Jan: ईरान ने अमेरिकी एयरबेस पर किया हमला, नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है सोना

वहीं, मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में बिक्री क्रमश: पांच और दो प्रतिशत गिरी. नए मकानों की आपूर्ति (लॉन्च) 2019 में 23 प्रतिशत बढ़कर 2,23,325 इकाइयों पर रही. वहीं, कार्यालय के लिए स्थान पट्टे पर लेने की गतिविधियों में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी और यह 6.06 करोड़ वर्ग फुट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

Source : Bhasha

Narendra Modi Government Indian economy Economic Slowdown Knight Frank India House Sales
      
Advertisment