logo-image

नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में 15 लाख जमा कराने वालों की बढ़ सकती है मुश्किलें, आयकर विभाग ने जारी किए 2 लाख नोटिस

नोटबंदी के दौरान बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने वाले को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आयकर विभाग ने वैसे लोगों को करीब दो लाख नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए थे।

Updated on: 03 Feb 2018, 02:37 PM

highlights

  • नोटबंदी के दौरान बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने वाले को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है
  • आयकर विभाग ने वैसे लोगों को करीब दो लाख नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए थे

New Delhi:

नोटबंदी के दौरान बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने वाले को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आयकर विभाग ने वैसे लोगों को करीब दो लाख नोटिस जारी किए हैं, जिन्होंने नोटबंदी के दौरान अपने खातों में 15 लाख रुपये जमा कराए थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा करते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा, 'कुछ लोगों के खाते में 15 लाख रुपये से अधिक जमा किए गए और उन्होंने कोई रिटर्न फाइल नहीं किया। हमने ऐसे 1.98 लाख खातों की पहचान की है और उन्हें दिसंबर और जनवरी के महीने में नोटिस भेजा है। हालांकि हमें अभी तक किसी नोटिस का जवाब नहीं मिला है। जो लोग इस नोटिस का जवाब नहीं देंगे, उन्हें पेनाल्टी भरना होगा।'

चंद्र ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में कर चोरी, देर से टैक्स फाइल करने आदि मामलों में करीब 3,000 केस फाइल किए गए हैं।

और पढ़ें: बजट 2018: कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी का इजाफा, टीवी, मोबाइल भी महंगा, अब चुकाने होंगे ज्यादा बिल