logo-image

दिल्ली: टमाटर की कीमत आसमान पर, 70-80 रुपये प्रति किलो है भाव

टमाटर के दाम के अगले एक महीने तक इसी स्तर पर बने रहने या ऊपर जाने की भी उम्मीद है, जब तक कि दक्षिण के राज्यों से नई आपूर्ति नहीं शुरू हो जाए।

Updated on: 30 Jun 2017, 09:22 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली, एनसीआर में गुरुवार को टमाटर की कीमत बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। ऐसा उत्तर प्रदेश व हरियाणा में बारिश की वजह से टमाटर की फसल नष्ट होने व आपूर्ति में भारी कमी की वजह से हुआ है। 

टमाटर के दाम के अगले एक महीने तक इसी स्तर पर बने रहने या ऊपर जाने की भी उम्मीद है, जब तक कि दक्षिण के राज्यों से नई आपूर्ति नहीं शुरू हो जाए। टमाटर का थोक बिक्री मूल्य गुरुवार को कृषि उत्पाद बाजार समिति (एपीएमसी) गाजीपुर मंडी में 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। 

गाजीपुर एपीएमसी बाजार के सचिव उदय वीर सिंह ने बताया, 'टमाटर जून के पहले सप्ताह में एपीएमसी बाजार में सिर्फ 8-10 रुपये प्रति किलो बेचे गए, जो बीते सप्ताह बढ़कर 14-18 रुपये हो गया। लेकिन हरियाणा व उत्तर प्रदेश से आपूर्ति में कमी के कारण दाम हफ्ते भर में 30-40 रुपये हो गया।'

मनोरंजन: SEE PICS: दिशा पटानी ने GQ magazine के लिए कराया बोल्ड फोटोशूट

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें