दिल्ली की कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा घोषित किया, FERA नियमों के उल्लंघन के मामले में हुई कार्रवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा (फॉरेन करेंसी रेग्युलेशन एक्ट) उल्लंघन मामले में ईडी के समन को बार-बार धता बताए जाने के मामले में माल्या को भगोड़ा घोषित किया है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने फेरा (फॉरेन करेंसी रेग्युलेशन एक्ट) उल्लंघन मामले में ईडी के समन को बार-बार धता बताए जाने के मामले में माल्या को भगोड़ा घोषित किया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
दिल्ली की कोर्ट ने माल्या को भगोड़ा घोषित किया, FERA नियमों के उल्लंघन के मामले में हुई कार्रवाई

शराब कारोबारी विजय माल्या (फाइल फोटो)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया है।

Advertisment

अदालत ने फेरा (फॉरेन करेंसी रेग्युलेशन एक्ट) उल्लंघन मामले में ईडी के समन को बार-बार धता बताए जाने के मामले में माल्या को भगोड़ा घोषित किया है।

ईडी ने एफईआरए नियम के उल्लंघन के मामले में माल्या को भगोड़ा घोषित करने के लिए कार्यवाही शुरू करने का आवेदन दिया था।

मामला विदेश में अपनी कंपनी के शराब उत्पादों का विज्ञापन देने के लिए धन की व्यवस्था करने के लिए एफईआरए नियमों के उल्लंघन का है।

2016 में नौ जुलाई को अदालत ने माल्या को नौ सितंबर (2016) को अदालत में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने का आदेश दिया था। लेकिन माल्या अदालत में पेश नहीं हुए।

ईडी के मुताबिक, माल्या ने कथित तौर पर लंदन में फॉमूर्ला वन वल्र्ड चैंम्पियनशिप और 1996, 1997 और 1998 के बीच कुछ यूरोपीय देशों में किंगफिशर लोगो प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटिश फर्म को 2,00,000 डॉलर का भुगतान किया।

एजेंसी ने कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना रकम की अदायगी की गई थी, जो कि एफएआरए नियमों का उल्लंघन है।

माल्या देश के कई बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज लेकर फरार हो चुके हैं। केंद्र माल्या को देश वापस लाने के लिए ब्रिटेन की सरकार से बातचीत कर रही है।

और पढ़ें: नोटबंदी-GST से नहीं उबरी अर्थव्यवस्था, चालू वित्त वर्ष में 7% से नीचे ही रहेगी GDP: विशेषज्ञ

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शराब कारोबारी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर दिया है 
  • अदालत ने फेरा (फॉरेन करेंसी रेग्युलेशन एक्ट) उल्लंघन मामले में ईडी के आवेदन पर माल्या को भगोड़ा घोषित किया है

Source : News Nation Bureau

vijay mallya Delhi Patiala House Court Mallya Proclaimed Offender
      
Advertisment