केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट लेकर संसद भवन परिसर पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इन बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
इससे पहले सुबह नॉर्थ ब्लॉक पहुंचकर निर्मला सीतारमण ने वित्त राज्य मंत्रियों भागवत कराड और पंकज चौधरी एवं मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर बजट को अंतिम रूप दिया।
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर बजट पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी ली।
संसद भवन परिसर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बजट पर मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS