दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बढ़े CNG और PNG के दाम

नए रेट के तहत दिल्ली में अब सीएनजी 39.71 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब नई कीमत 49.20 रुपये प्रतिकिलो होगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बढ़े CNG और PNG के दाम

दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़े (फाइल फोटो)

दिल्ली सहित एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी और पीएनजी के रेट बढ़ गए हैं। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू होंगी। 

Advertisment

दिल्ली में सीएनजी के रेट में 95 पैसे प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 1.26 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार शाम मूल्यों में वृद्धि की घोषणा की गई।

नए रेट के तहत दिल्ली में अब सीएनजी 39.71 रुपये प्रतिकिलो मिलेगी। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब नई कीमत 49.20 रुपये प्रतिकिलो होगी। इसके अलावा रेवाड़ी में सीएनजी के रेट में एक रुपये प्रति किलो की वृद्धि की गई है। इसके बाद यहां सीएनजी की कीमतें 49.67 रुपये से बढ़कर 50.67 रुपये प्रति किलो हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: आरकॉम मोबाइल कारोबार की वैकल्पिक योजना का मूल्यांकन करेगी

पीएनजी के मूल्यों में 80 पैसे प्रति एससीएम (स्टेंडर्ड क्यूबिक मीटर पर सेकंड) की वृद्धि की गई है। इसके बाद पीएनजी के मूल्य 25.19 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 25.99 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं। वहीं, नोएडा, ग्रेनो और गाजियाबाद में पीएनजी लोगों को 27.64 रुपये प्रति एससीएम की दर से मिलेगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO:आदित्य नारायण ने एयरलाइन अधिकारी को दी धमकी, 'मुंबई पहुंच, तुझे देख लूंगा'

Source : News Nation Bureau

CNG PNG delhi
      
Advertisment