/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/10/72-delhi-metro-fare-hike.jpg)
दिल्ली मेट्रो का बढ़ा किराया (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो के किराए में आज से बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली मेट्रो ने इसकी घोषणा सोमवार को ही कर दी थी। इसके बाद अब दिल्ली मेट्रो के किराए में न्यूनतम 10 रुपये कर दिया गया है जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो ने किराए में 2 रुपये के हिसाब से बढ़ोतरी की है। किराए बढ़ोतरी को 6 श्रेणियों में रखा गया है।
नई श्रेणियां-
1. अब 2 किमी तक के लिए मेट्रो में 10 रुपये किराया लगेगा
2. 2-5 किमी तक के सफर के लिए 15 रुपये चुकाने होंगे
3. 5-12 किमी तक के लिए 20 रुपये किराया रखा गया है
4. 12-21 किमी तक के लिए मेट्रो का किराया 30 रुपये होगा
5. 21-32 किमी तक के सफर के लिए 40 रुपये चुकाने होंगे
6. तो 32 किमी से ज़्यादा के सफर के लिए यात्रियों से 50 रुपये वसूले जाएंगे
मोदी सरकार की कोशिश, रोजगार के मौके बढ़ाने की तैयारी
हालांकि इसमें थोड़ा आराम स्मार्ट कार्ड से सफर करने वाले नौकरीपेशा जो सुबह 6-8 बजे के बीच सफर करते हैं उनके लिए 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट दोपहर 12-5 बजे और रात 9 बजे के बाद भी मिलेगी।
बता दें कि इससे पहले डीएमआरसी ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान 8 मई (सोमवार) को किया था। डीएमआरसी ने रविवार और राष्ट्रीय अवकाश मसलन 26 जनवरी, 15 अगस्त और दो अक्तूबर के मौके पर हर किराए श्रेणी में 10 रूपए की छूट देने की भी बात कही है।
IMF ने बढ़ाया भारत का विकास दर अनुमान, वित्तवर्ष 2017-18 में 7.2% होगी GDP
किराए बढ़ोतरी के बारे में डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो का किराया सात साल बाद बढ़ाया गया है। बिजली दरों में वृद्धि, श्रमशक्ति भार एवं रखरखाव के खर्चों में बढ़ोतरी के चलते यह कदम उठाया गया है।
यहां यह बताना ज़रुरी है कि इससे पहले साल 2009 में दिल्ली मेट्रों ने किराया बढ़ाया था।
IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau