Advertisment

आरबीआई ने MDR में कटौती के दिये संकेत, छोटे व्यापारियों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ाने के लिये उठाया ये कदम

व्यापारियों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ाने के लिये आरबीआई ने एमडीआर में कटौती का प्रस्ताव दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आरबीआई ने MDR में कटौती के दिये संकेत, छोटे व्यापारियों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ाने के लिये उठाया ये कदम
Advertisment

व्यापारियों में ऑनलाइन लेनदेन बढ़ाने के लिये आरबीआई ने एमडीआर में कटौती का प्रस्ताव दिया है। साथ ही इसके लिये सुझाव भी मांगे हैं। डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) पर सुझाव के लिये रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने तैयार किये गए ड्राफ्ट को अपनी वेबसाइट पर डाला है।

आरबीआई ने अपने बयान में कहा है, "हाल ही में लिये गए नोटबंदी के फैसले के बाद से सरकार ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ा है यहां तक कि छोटे व्यापारी भी इसे अपना रहे हैं। कार्ड पेमेंट को ज्यादा से ज्यादा व्यापारी डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन अपना सकें इसको ध्यान में रखते हुए इससे जुड़े तमाम वर्गों से सलाह भी ली गई है, ताकि डेबिट कार्ड से ट्रांजैक्शन पर एमडीआर का स्वरूप तय किया जा सके। इस कदम से छोटे व्यापारी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बड़े पैमाने पर स्वीकार कर पाएंगे।"

बयान में कहा गया है, "इस सलाह के बाद ही डेबिट कार्ड पर एमडीआर तय करने के लिये ड्राफ्ट तैयार किया गया है। जिसके तहत मौजूदा स्लैब को बदला जा सके। ये बदलाव व्यापारियों के काम और उनके ट्रांजैक्शन के आधार पर विभाजित किया गया है। इसके अलावा एसेट लाइट कार्ड के लिये एमडीआर पर क्यूआर कोड, सरकारी ट्रांजैक्शन और दूसरे ट्रांजैक्शन के लिये स्पेशल मर्चेंट कैटेगरी पर भी सुझाव दिया गया है।"

सभी कैटेगरी के लिये तय की गई एमडीआर की सीमा से कम रेट तय करने के लिये बैंकों को स्वतंत्रता दी गई है।

आरबीआई के तैयार मसौदे को पढ़कर जो भी व्यक्ति कोई सुझाव या विचार देना चाहता है उसे वो अपना सुझाव डाक या ई-मेल के ज़रिये 28 फरवरी से पहले भेज सकते हैं।

और पढ़ें: शशिकला का नया पता- बेंगलुरु सेंट्रल जेल, उनकी नयी पहचान- क़ैदी नंबर 9435

और पढ़ें: जयाललिता की समाधि पर शशिकला ने षड्यंत्रकारियों के खिलाफ ली शपथ, 3 बार ठोका हाथ, देखे VIDEO

Source : News Nation Bureau

MDR RBI Debit card payments
Advertisment
Advertisment
Advertisment