/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/04/dcw-chief-9941.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मास्टरकार्ड के पूर्व भारतीय-अमेरिकी प्रमुख अजय बंगा को विश्व बैंक का अध्यक्ष बनने पर गुरुवार को बधाई दी।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, अजय बंगा को विश्वबैंक के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि आप बैंक के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कॉपोर्रेट जगत में अपने व्यापक अनुभव का उपयोग करेंगे।
विश्व बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में बुधवार को चुने गए बंगा ने हाल ही में जनरल अटलांटिक में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
विश्व बैंक ने एक बयान में कहा कि बोर्ड अप्रैल 2023 की बैठकों में चर्चा विश्व बैंक समूह विकास प्रक्रिया पर और विकासशील देशों के समक्ष विकास की सबसे कठिन चुनौती से निपटने के लिए विश्व बैंक समूह की सभी महत्वाकांक्षाओं तथा प्रयासों पर बंगा के साथ काम करने के लिए तत्पर है।
विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष पुनर्निर्माण और विकास के लिए अंतर्राष्ट्रीय बैंक (आईबीआरडी) के कार्यकारी निदेशक मंडल के अध्यक्ष भी होते हैं।
वह अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए), अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी), बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (एमआईजीए) के निदेशक मंडल के पदेन अध्यक्ष और निवेश विवादों का निपटान संबंधी अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (आईसीएसआईडी) की प्रशासनिक परिषद के पदेन अध्यक्ष भी होते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS