/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/25/54-86-cyrus_5.jpg)
साइसर मिस्त्री
साइरस मिस्त्री को टाटा स्टील के चेयरमैन पद से शुक्रवार को हटा दिया गया। उनकी जगह अब स्वतंत्र निदेशक ओ पी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे। भट्ट पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं।
Tata Steel says board has decided to replace Cyrus Mistry, elect O.P. Bhatt as new chairman
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
Tata Steel says to convene EGM on Dec 21 for removal of Nusli Wadia as director of the company
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
इसका फैसला मुंबई स्थित टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार भारी एकमत के साथ साइरस को इस पद से हटाया गया। टाटा स्टील के जारी बयान में कहा गया, 'बोर्ड ने विशेष अधिवेशन (ईजीएम) में मिस्त्री और स्वतंत्र निदेशक नुस्ली वाडिया को हटाने का फैसला किया है।' ईजीएम 21 दिसंबर को होगी।
इसे भी पढ़ें: टाटा संस के आरोपों का सायरस मिस्त्री ने किया खंडन
Source : News Nation Bureau