/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/12/85-tatasons.jpg)
File Photo
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री को टाटा इंडस्ट्री के डायरेक्टर पद से हटा दिया गया है। यह फैसला सोमवार को टाटा इंडस्ट्रीज की ईजीएम यानी एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में लिया गया।
FLASH: Cyrus Mistry has been removed as Director of Tata industries says Tata Sons Spokesperson
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
गौरतलब है कि रतन टाट और साइरस मिस्त्री के बीच का विवाद लगातार जारी है। हाल ही में टाटा संस ने साइरस मिस्त्री पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने चेयरमैन बनने के लिए 2011 में गठित की गई समिति को गुमराह किया था। साथ ही यह भी कहा गया कि मिस्त्री टाटा संस के चेयरमैन होते हुए भी अपने परिवार की कंपनी शापूरजी पलोनजी एंड कंपनी के हितों के बारे में सोचते रहे थे। इस कारण से ग्रुप को कई नुकसान झेलने पड़े।
Tata Industries, at its Extraordinary General Meet removed Mistry,as a Director of company. Hence, he also has ceased to be Chairman:Sources
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
मिस्त्री को पहले ही टीसीएस और टाटा ग्लोबल बेवरेज के पद से भी हटाया जा चुका है। इससे पहले अक्टूबर में साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था।बता दें इसके बाद रतन टाटा ने कार्यभार संभाल लिया है। रतन टाटा एक निश्चित समय सीमा के लिए तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक कि अगला चेयरमैन नहीं चुन लिया जाता है।
यह भी पढ़ें: सायरस मिस्त्री का पलटवार, कहा अगस्ता डील में टाटा संस के डायरेक्टर विजय सिंह की अहम भूमिका थी
Source : News Nation Bureau