बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना जब्त, बेल्ट की तरह पैंट से लपेटे थे सोने के बिस्किट

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 10 किलो सोना के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 10 किलो सोना के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना जब्त, बेल्ट की तरह पैंट से लपेटे थे सोने के बिस्किट

दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना जब्त (फाइल फोटो)

दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 10 किलो सोना के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। यह यात्री हांगकॉन्ग से भारत आए थे। यात्रियों के पास से अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट भी ज़ब्त किया है।

Advertisment

अधिकारियों ने इस यात्री के पास से 10 किलो सोना बिस्किट के रुप में ज़ब्त किया है। 1 किलोग्राम वजन वाले 10 बिस्किट्स अधिकारियों ने ज़ब्त किए हैं। यात्री ने यह 10 बिस्किट्स बेल्ट की तरह कमर पर काले रंग के कपड़े में लपेट कर पहने हुए थे।

ज़ब्त सोने के बिस्किट्स की कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने सोना ज़ब्त कर कस्टम एक्ट 1962 की धारा सेक्शन 110 के अंदर मामला दर्ज कर लिया है।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Delhi Airport Gold IGI T3 Customs
      
Advertisment