दिल्ली एयरपोर्ट पर 10 किलो सोना जब्त (फाइल फोटो)
दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 10 किलो सोना के साथ दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है। यह यात्री हांगकॉन्ग से भारत आए थे। यात्रियों के पास से अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट भी ज़ब्त किया है।
अधिकारियों ने इस यात्री के पास से 10 किलो सोना बिस्किट के रुप में ज़ब्त किया है। 1 किलोग्राम वजन वाले 10 बिस्किट्स अधिकारियों ने ज़ब्त किए हैं। यात्री ने यह 10 बिस्किट्स बेल्ट की तरह कमर पर काले रंग के कपड़े में लपेट कर पहने हुए थे।
ज़ब्त सोने के बिस्किट्स की कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। कस्टम अधिकारियों ने सोना ज़ब्त कर कस्टम एक्ट 1962 की धारा सेक्शन 110 के अंदर मामला दर्ज कर लिया है।
Customs at Delhi airport seized 10 kg gold from a passenger with Indian passport who came from Hong Kong. pic.twitter.com/805aq075C3
— ANI (@ANI_news) March 15, 2017
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau