/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/17/33-urijitpatel.jpg)
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि नोटों की कमी को जल्द खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश पुनर्मुद्रीकरण की दिशा में देश तेजी से बढ़ रहा है।
उर्जित पटेल ने कहा कि नोटबंदी के पहले दिन से ही नोटों की छपाई का काम पूरी क्षमता के साथ किया जा रहा है और हालात को काफी हद तक सामान्य कर लिया गया है।
एक चैनल को दिये इंटरव्यू में कहा , "जहां तक पुनर्मुद्रीकरण की बात है, मुझे लगता है कि हम इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इसलिए नोटबंदी के बाद हम हालात को हर आयाम से सामान्य करने में सक्षम हुए हैं।"
पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के पुराने नोटों को प्रतिबंधित करने का फैसला लिया था और उसके बाद से पूरे देश को नोटों की कमी का सामना करना पड़ा था।
उर्जित पटेल ने कहा, "यह योजना का हिस्सा है, जिसके तहत नोटबंदी के पहले दिन से ही हम पूरी क्षमता के साथ नोटों की छपाई में लगे हैं और हम इस प्रक्रिया में जब पुनर्मुद्रीकरण के पूर्ण होने की दहलीज पर पहुंच जाएंगे, तब चीजें लगभग सामान्य हो जाएंगी। इसलिए एक बार फिर यह एक अच्छे काम का हिस्सा है, जिसे हमने अंजाम दिया है।"
देश में अभी भी कई एटीएम खाली पड़े हैं और देश के कई इलाकों में नोटों की कमी है।
पटेल ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि नोटबंदी की तरह ही पुनर्मुद्रीकरण अपनी मकसद हासिल करेगा।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- असली किसान आत्महत्या नहीं करते
ये भी पढ़ें: सूचना आयोग का आदेश, कहा- महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बयान को सार्वजनिक किया जाए
Source : News Nation Bureau