logo-image

बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी

बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी

Updated on: 28 Sep 2021, 03:30 PM

चेन्नई:

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष नेता ने कहा कि वेतन संशोधन और मजदूर विरोधी नीति को रोकने की मांग को लेकर केरल स्थित सीएसबी बैंक के कर्मचारी बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे।

सीएसबी बैंक ने अपनी यूनियनों से कहा था कि वह इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और यूनियनों के बीच संपन्न वेतन समझौते को लागू करेगा। लेकिन उन्होंने आईबीए को अपनी ओर से यूनियनों के साथ बातचीत करने के लिए अपनी सहमति नहीं दी।

सी.एच. एआईबीईए के महासचिव वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, वेतन संशोधन समझौते पर कुछ समय पहले हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन सीएसबी बैंक में इसे लागू नहीं किया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि यदि सीएसबी बैंक प्रबंधन बैंक में वेतन समझौते को लागू नहीं करता है, तो एआईबीईए को इस मुद्दे को इंडस्ट्री के आधार पर उठाना होगा।

बता दें कि सीएसबी बैंक की 400 से अधिक शाखाएं और 15 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.