नोटबंदी से वाहन लोन के भुगतान में आयी गिरावट: फिच

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय वाहन लोन के भुगतान में गिरावट हुई है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि नोटबंदी से भारतीय वाहन लोन के भुगतान में गिरावट हुई है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
नोटबंदी से वाहन लोन के भुगतान में आयी गिरावट: फिच

Fitch क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (फाइल फोटो)

दुनिया की जानी मानी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के मुताबिक नोटबंदी से भारतीय कार लोन भुगतान पर असर पड़ा है और इसे फिर से सामान्य स्तर पर आने में कुछ वक्त लगेगा।

Advertisment

अपने एक बयान में फिच ने कहा है कि, 'भारत में हुई नोटबंदी से कार/वाहन लोन के भुगतान में गिरावट आयी है। संभव है कि 2017 में इसके भुगतान संग्रह में और भी कमी आए। हमारा मानना है अभी कार/वाहन लोन को सामान्य होने में कम से कम दो से तीन महीने और लगेंगे।'

फिच के मुताबिक छोटे वाहनों के लिए लोन लेने वाले लोग नोटबंदी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं और ज़्यादा असर सेकेण्ड हैंड वाहन खरीदने वाले लोगों पर पड़ा है। तुलनात्मक रुप से नए वाहन लेने वाले लोगों पर इसका असर कम हुआ है।

बिज़नेस की बाकी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)

Source : IANS

demonetisation Fitch Budget 2017
      
Advertisment