/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/13/g-20-ians-65.jpg)
आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए वित्त मंत्रियों और गवर्नर की बैठक( Photo Credit : IANS)
Coronavirus (Covid-19): जी20 (G-20) समूह देशों के वित्त मंत्री (Finance Ministers) और केंद्रीय बैंक के गवर्नर 15 अप्रैल को एक बैठक करेंगे. सउदी प्रेस एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस (Corona Virus) द्वारा प्रस्तुत वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए बैठक में आवश्यक तत्काल कार्रवाई पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई दुरुस्त रखने वाले ट्रक चालकों को जीवन बीमा का लाभ देने की मांग उठी
परंपरागत रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की अप्रैल की बैठक वाशिंगटन डी.सी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समूह स्प्रिंग मीटिंग्स की ओर से आयोजित की जाती है. हालांकि, वर्तमान में परिस्थितियों को देखते हुए जी20 की बैठकें वर्चुअली कई बार आयोजित की जा रही हैं. जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पिछली अंतिम बैठक 31 मार्च को हुई थी, जिसमें सभी ने कोरोनावायरस से निपटने को लेकर उसके जवाब में एक रोडमैप पर अपनी सहमति व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: ओपनिंग से पहले ही कर लें सोने और चांदी में मुनाफे की तैयारी, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
भारत में ट्रक चालकों को बीमा देने की मांग
भारत में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (All India Motor Transport Congress-AIMTC) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर से पैदा हुए संकट की घड़ी में देशभर में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन को सुगम बनाने में जुटे ट्रक (Trucks) चालकों और उनके सहायकों को मेडिकल स्टाफ, पुलिस व अन्य की तरह बीमा (Insurance) का लाभ देने की मांग की है. एआईएमटीसी ने सरकार से ट्रक चालकों और सप्लाई चेन को दुरुस्त रखने के काम में जुटे लोगों को कोरोना महामारी के जोखिम को लेकर 50 लाख रुपये की जीवन बीमा (Life Insurance) का लाभ देने की मांग की है.