पेट्रोल के दाम पर BJP के ट्वीट का कांग्रेस ने दिया जवाब, समझाया रेट का गणित

पेट्रोल पर भाजपा के ट्वीट पर कांग्रेस ने कड़ा जवाब दिया है. इसमें रेट का गणित पूरी तरह समझाया है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
पेट्रोल के दाम पर BJP के ट्वीट का कांग्रेस ने दिया जवाब, समझाया रेट का गणित

भापपा के ट्वीटर अकांउट पर दी गई जानकारी

जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज होती जा रही है. अब सोशल मीडिया पर बहस इस बात पर चल रही है कि पेट्रोल और डीजल के दाम किस के शासन में ज्‍यादा बढ़े. जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) समर्थक अपने फेवर में तर्क दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है.

Advertisment

सोशल मीडिया में दिए जा रहे कुछ आंकड़ों में बताया गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की तुलना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में पेट्रोल-डीजल के दामों में कम बढ़ोतरी हुई है. इस पक्ष के आंकड़ों पर नजर डालें, तो 16 मई 2014 को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71.41 रुपए पर था, जो 12 सितंबर को 80.73 रुपए हैं. 16 मई 2014 को दिल्ली में डीजल के दाम 56.71 रुपए थे, जो 12 सितंबर को 72.83 रुपए हैं. इस प्रकार तब से अब तक पेट्रोल के दाम पर 13 फीसदी का और डीजल के दाम में 28 फीसदी अंतर आया है.

चिदंबरम के आरोप

वहीं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि केंद्र सरकार चाहे तो पेट्रोल के दाम 25 रुपए प्रति लीटर कमी आ सकती है. उनके अनुसार जब क्रूड ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है तो पेट्रोल 80 रुपए से ज्‍यादा पार है. जबकि कांग्रेस सरकार 107 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल के दाम होने के बाद भी पेट्रोल डीजल काफी सस्‍ते में उपलब्‍ध कराया था. बीते 14 साल में क्रूड ऑयल की कीमतें 2004 में सबसे कम थीं, जब यूपीए सत्ता में थी लेकिन यूपीए 2 के कार्यकाल में ये दाम 112 डॉलर प्रति बैरल के ऊंचे स्तर पर आ गए थे। लेकिन उस वक्‍त पेट्रोल की कीमत 65.76 रुपए प्रति लीटर थी.

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

अब से तुलना

पेट्रोल का रेट अब लगभग 80 रुपए है, जब क्रूड ऑयल की कीमत 86 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही हैं. क्रूड की औसतन सबसे ज्यादा कीमत 112 डॉलर से यह 25 फीसदी कम है. लेकिन पेट्रो उत्‍पादों के दाम नहीं घटाए गए हैं। 

Source : News Nation Bureau

prices UPA Social Media Bharatiya Janata Party BJP petrol Debate p. chidambaram NDA diesel comparison
      
Advertisment