ग्लोबल क्लाउड सर्विसेज का व्यय वार्षिक आधार पर 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ गत साल 191.7 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 142.0 बिलियन डॉलर रहा था।
मार्केट रिसर्च फर्म कैनलिज के मुताबिक पहली बार चौथी तिमाही में ग्लोबल क्लाउड सर्विसेज का व्यय 50 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा है। गत साल की समान तिमाही में यह व्यय 13.6 बिलियन डॉलर का था और यह 34 प्रतिशत की तेजी के साथ आलोच्य तिमाही में 53.5 बिलियन पर पहुंच गया।
व्यय के मामले में शीर्ष तीन पायदान पर एडब्ल्यूएस यानी अमेजन वेब सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट अजुर और गूगल क्लाउड रहे, जिनका सम्मिलित व्यय 45 प्रतिशत बढ़ गया।
वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में क्लाउड सर्विस बाजार में हुए व्यय में एडब्ल्यूएस की हिस्सेदारी 33 प्रतिशत रही। इसमें वार्षिक आधार पर 40 प्रतिशत की तेजी रही।
माइक्रोसॉफ्ट अजुर की हिस्सेदारी 22 प्रतिशत रही। इसमें वार्षिक आधार पर 46 प्रतिशत की तेजी रही।
गूगल क्लाउड की हिस्सेदारी की हिस्सेदारी 9 प्रतिशत रही। इसमें वार्षिक आधार पर 63 प्रतिशत की तेजी रही।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS