Advertisment

शेल 1.55 अरब डॉलर में करेगी स्िंप्रग एनर्जी का अधिग्रहण

शेल 1.55 अरब डॉलर में करेगी स्िंप्रग एनर्जी का अधिग्रहण

author-image
IANS
New Update
company Shellphotowwwhellin

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

तेल एवं गैस क्षेत्र की बहुराष्ट्रीय कंपनी शेल भारत स्थित नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी स्िंप्रग एनर्जी का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण समझौता 1.55 अरब डॉलर का है।

रिपोर्ट के अनुसार, शेल पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों से अपने कारोबार को कम कार्बन उर्त्सजन वाले स्रोतों की ओर शिफ्ट करना चाहती है। वह साल 2050 तक जीरो कार्बन उर्त्सजन वाली कंपनी बनना चाहती है।

शेल ने कहा है कि वह ब्रिटेन आधारित निवेशक एक्टिस से स्िंप्रग एनर्जी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी सोलेनर्जी पावर की शत फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह डील साल के अंत तक पूरी हो जायेगी।

स्िंप्रग एनर्जी भारत की बिजली वितरण कंपनियों को सौर और पवन ऊर्जा की आपूर्ति करती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment