लोकसभा में पेश हुआ कंपनी (संशोधन) विधेयक 2018

company Amendment Bill-2018 : लोकसभा (Parliament) में गुरुवार को हंगामे के बीच कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2018 (company Amendment Bill-2018) पेश किया गया.

company Amendment Bill-2018 : लोकसभा (Parliament) में गुरुवार को हंगामे के बीच कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2018 (company Amendment Bill-2018) पेश किया गया.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
लोकसभा में पेश हुआ कंपनी (संशोधन) विधेयक 2018

Parliament (फाइल फोटो)

company Amendment Bill-2018 : लोकसभा (Parliament) में गुरुवार को हंगामे के बीच कंपनी (संशोधन) विधेयक, 2018 (company Amendment Bill-2018) पेश किया गया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विधेयक पेश किया. सदन के पहली बार स्थगित होने के बाद फिर से शुरू होने पर जेटली ने विधेयक पेश किया.

Advertisment

और पढ़ें : 1 मिनट में बुक होगा ट्रेन का टिकट, नहीं देना होगा एक्‍ट्रा चार्ज

यह विधेयक पेश किया जाना जरूरी था क्योंकि कंपनी (संशोधन) अध्यादेश, 2018 (company Amendment Bill-2018) को 2 नवंबर, 2018 को लागू कर दिया गया था. इसमें कंपनी अधिनियम, 2013 के कई प्रावधानों में संशोधन किया गया है.

और पढ़ें : Post Office ने दी नेटबैंकिंग की सुविधा, ऐसे करें एक्‍टिव

यह विधेयक सरकार द्वारा नियुक्त समिति द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत अपराधों की समीक्षा की सिफारिश पर आधारित है. इस समीक्षा का मकसद व्यापार करने में सहजता व अच्छे कॉरपोरेट अनुपालन को बढ़ावा देना है. इसमें कुल 16 तरह के कॉरपोरेट अपराधों को विशेष अदालतों से आंतरिक न्यायिक निर्णय व्यवस्था में स्थानांतरित किया गया है.

Source : News Nation Bureau

company Amendment Bill-2018
Advertisment