/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/16/29-CNG.jpg)
दिल्ली सरकार के न्यूनतम मजदूरी को बढा देने के चलते दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी के दामों में 35 पैसे रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमतों में 81 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने अपने अधिकारिक बयान में कहा,' दिल्ली में सीएनजी के दामों में 35 पैसे रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 40 पैसे रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है।'
CNG price in Delhi hiked by 35 paise per kg, piped cooking gas by 81 paise.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 16, 2017
इस वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 37.65 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 43.15 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। वहीं दिल्ली में अब पीएनजी की नई कीमत 24.86 रुपए प्रति किलोग्राम होगी। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की नई कीमत 26.37 रुपए प्रति किलोग्राम होगी।
इसे भी पढ़ें: पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 2 रुपये से ज्यादा की कटौती
बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू हो जाएगी। हालांकि आईजीएल रात 12:30 से सुबह 05:30 बजे के बीच 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट को जारी रखेगा।
आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें
एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau