अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी युआन कमजोर

डॉलर के मुकाबले युआन 44 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.6901 पर है

डॉलर के मुकाबले युआन 44 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.6901 पर है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीनी युआन कमजोर

डॉलर युआन

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चीन की मुद्रा युआन में गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले युआन 44 आधार अंकों की गिरावट के साथ 6.6901 पर है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें - Stock Market Update: बुधवार को भारतीय बाजारों में तेजी के साथ कारोबार

डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है.

Source : IANS

share market Yuan Dollar china Beijing America Rupees
Advertisment