नोटबंदी की कीमत में 50,000 करोड़ रुपये और जोड़ें: चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने कहा कि पिछले साल की गई नोटबंदी की कवायद की कीमत में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये जोड़ने चाहिए।

पी. चिदंबरम ने कहा कि पिछले साल की गई नोटबंदी की कवायद की कीमत में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये जोड़ने चाहिए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
नोटबंदी की कीमत में 50,000 करोड़ रुपये और जोड़ें: चिदंबरम

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

नोटबंदी को लेकर सरकार का एक बार फिर मखौल उड़ाते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल की गई नोटबंदी की कवायद की कीमत में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये जोड़ने चाहिए।

Advertisment

उन्होंने आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) के उस बयान के जवाब में ट्वीट करते हुए यह बाते कही, जिसमें आरबीआई ने कहा कि वह वित्त वर्ष 2016-17 के लिए सरकार को 30,659 करोड़ रुपये का लाभांश देगी, जोकि एक साल पहले समान अवधि में दिए गए लाभांश के आधे से भी कम है।

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या आरबीआई 'नुकसान/खर्च' के मद में अतिरिक्त 50,000 करोड़ रुपये को डालेगी, जो नोटबंदी के कारण हुआ।

चिदंबरम ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'क्या आरबीआई हमें पुराने नोट को नष्ट करने तथा उसके बदले नए नोट छापने/बदलने में आई लागत की जानकारी देगी।'

इसे भी पढ़ेें: अर्थव्यवस्था की बिगड़ी चाल, कोर सेक्टर की खराब हालत के बाद दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचा IIP

Source : IANS

RBI
Advertisment