देश में तैयार हो रहा Gas Pipeline नेटवर्क, 70 हजार करोड़ रुपए होगा निवेश

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ने कहा है कि सरकार देश में गैस पाइप लाइन (Gas Pipeline) का नेटवर्क तैयार कर रही है.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ने कहा है कि सरकार देश में गैस पाइप लाइन (Gas Pipeline) का नेटवर्क तैयार कर रही है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
देश में तैयार हो रहा Gas Pipeline नेटवर्क, 70 हजार करोड़ रुपए होगा निवेश

Gas Pipeline (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ने कहा है कि सरकार देश में गैस पाइप लाइन (Gas Pipeline) का नेटवर्क तैयार कर रही है. इस पर 70,000 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. प्रधान के अनुसार इस गैस पाइप लाइन का विस्‍तार बंगलादेश के रास्‍ते म्यांमार तक किया जाएगा.

Advertisment

ओडिशा में बोल रहे थे मंत्री
ओडिशा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि पड़ोसी देश की जरूरत के हिसाब से धामरा से बंगलादेश और सिलिगुड़ी से बंगलादेश तक एलएनजी गैस के निर्यात के लिए पाइपलाइन का निर्माण प्रस्तावित है. ओडिशा के बारे में प्रधान ने कहा कि प्रदीप, धामरा और गोपालपुर से प्राकृतिक गैस के परिवहन, शोधन और भंडारण के लिए राज्य में बहुत बड़े आधारभूत ढांचे की जरूरत है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ओडिशा में बंदरगाह आधारित उद्योगों और प्राकृतिक बंदरगाहों वाले अन्य तटीय राज्यों में भी बढ़ावा देने पर विचार कर रहा है. ओडिशा समेत भारत के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी क्षेत्र के बराबर पहुंचने के लिए दो अंकों की वृद्धि दर की जरूरत है. ओडिशा में, पहले चरण में 1700 किलोमीटर पाइपलाइन नेटवर्क बनाने के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के बाद चंडीखोल में एक तेल रिजर्व परियोजना भी शुरू की जाएगी. पेट्रोलियम मंत्री ने घोषणा की कि पारादीप रिफाइनरी से पॉलीप्रोपाइलीन का व्यावसायिक उत्पादन इस महीने शुरू होगा.

Source : PTI

gas pipeline network Gas network gas pipelines
Advertisment