भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से इंकार

केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से उत्पाद शुल्क में कटौती से मना कर दिया है।

केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से उत्पाद शुल्क में कटौती से मना कर दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से इंकार

केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से उत्पाद शुल्क में कटौती से मना कर दिया है। बता दें कि वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण डीजल और पेट्रोल को दाम पिछले चार सालों में सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी शासित केंद्र सरकार ने वैश्विक बाजार में कीमतों में गिरावट के दौरान राजस्व बढ़ाने के इरादे से नवंबर 2014 और जनवरी 2016 के बीच उत्पाद शुल्क में नौ बार बढ़ोतरी की। हालांकि पिछले साल अक्टूबर में केवल एक बार इसकी कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

तेल की कीमतों में दूसरी बार उत्पाद शुल्क में कटौती किये जाने के सवाल पर वित्त सचिव हसमुख अधिया ने कहा, 'फिलहाल इसकी कोई संभावना नहीं है, हम आगे जब भी हम इसकी समीक्षा करेंगे, आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।'

इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा था कि सरकार वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों पर नजर बनाए हुए है लेकिन लेकिन मुक्त बाजार कीमत निर्धारण व्यवस्था से पीछे नहीं हटा जाएगा।

उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर से जीएसटी परिषद से पेट्रोलियम को जीएसटी के तहत लाने की अपील करता हूं, ताकि ग्राहकों को फायदा हो।'

दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 73.83 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 64.69 रुपये प्रति लीटर थी, जबकि नोएडा और गाजियाबाद में 75 रुपये रही।

आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम पिछले चार सालों के मोदी सरकार के कार्यकाल में सबसे उच्चतम स्तर पर चला गया है वहीं डीजल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर है।

इसे भी पढ़ें: पेट्रोलियम उत्पादों को GST के तहत लाया जाए

Source : News Nation Bureau

diesel prices petrol prices
      
Advertisment