मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया: कांग्रेस

कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और वित्त मंत्रालय के आंकड़े का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने साल 2014 के बाद अब तक 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया है.

कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और वित्त मंत्रालय के आंकड़े का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने साल 2014 के बाद अब तक 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और वित्त मंत्रालय के आंकड़े का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने साल 2014 के बाद अब तक 30 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'वित्त मंत्रालय के चौंकानेवाले आंकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार चार साल और नौ महीने में 30,28,945 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज ले चुकी है.'

Advertisment

उनके मुताबिक, यह अभूतपूर्व है और पिछले 70 सालों में ऐसा नहीं हुआ है. मार्च 2014 पर देश पर कुल कर्ज 53,11,081 करोड़ रुपये था. सुरजेवाला ने कहा, 'केवल मोदी सरकार के कार्यकाल में ऐसा हुआ कि देश पर कर्ज 57 फीसदी बढ़ गया.'

और पढ़ें: IPL12: आरसीबी के फैन्स को अभी भी है उम्मीद, कुछ इस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है विराट की टीम

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि सरकार ने दिसंबर 2018 से मार्च 2019 तक का आंकड़ा छुपा रखा है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध जानकारियों से पता चलता है कि केंद्र सरकार ने केवल पिछले तीन महीनों में 7,16,700 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज लिया है, जिससे देश पर कुल कर्ज बढ़कर 90,56,000 करोड़ रुपये हो गया है.

सुरजेवाला ने कहा, 'यह सकल आर्थिक कुप्रबंधन है.'

उन्होंने कहा, 'इतना ऊंचा कर्ज 130 करोड़ भारतीयों के सिर पर बोझ है, जो अनुमान है कि साल 2014 से 23,300 रुपये प्रति व्यक्ति हो गया है.'

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi congress Modi Government Indian economy Congress spokesman Randeep Surjevala
      
Advertisment