Image source- Gettyimages
खुदरा महंगाई दर पिछले दो सालों के निचले स्तर पर पहुंचकर नवंबर महीने 3.63 प्रतिशत रही। यह अक्टूबर में 4.20 प्रतिशत थी। महंगाई दर कम होने की वजह नोटबंदी मानी जा रही है। 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये पर प्रतिबंध के बाद से लोग नकदी की कमी से जूझ रहे हैं।
जिसके कारण बाजार में खरीददारी कम हुई है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक पोल के मुताबिक, 20 से अधिक अर्थशास्त्रियों को उम्मीद थी कि सीपीआई इन्फ्लेशन नवंबर में 3.90 फीसदी तक आ जाएगी।
#RetailInflation lower at 3.63 pc in November as against 4.20 pc in October.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2016
खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में भारी गिरावट आई है। नवंबर में खाद्य महंगाई दर 3.32 फीसदी से घटकर 2.11 फीसदी रही है।
और पढ़ें: नोटबंदी का झटका, देश में आमदनी और खर्च में आई कमी
Source : News Nation Bureau