logo-image

सरकारी ई मार्केटप्लेस जेम पर खरीदारी कर सकेंगी सहकारी संस्थाएं

सरकारी ई मार्केटप्लेस जेम पर खरीदारी कर सकेंगी सहकारी संस्थाएं

Updated on: 01 Jun 2022, 07:20 PM

नयी दिल्ली:

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सहकारी संस्थाओं को सरकारी ई मार्केटप्लेस जेम से खरीदारी करने की मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस आशय की मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्रिमंडल के इस फैसले के कारण सहकारी संस्थाओं को पारदर्शी प्रक्रिया के जरिये प्रतिस्पर्धी कीमत पर खरीद करने का मौका मिलेगा।

अभी तक जेम प्लेटफॉर्म से सिर्फ सरकारी विभाग,कंपनियां, स्थानीय निकाय और मंत्रालय ही खरीद कर सकते थे। इस पर निजी क्षेत्र के खरीदार खरीद नहीं कर सकते हैं।

सरकार का मानना है कि इस पहल से 8.54 करोड़ से अधिक पंजीकृत सहकारी संस्थाओं और उनके 27 करोड़ सदस्यों को लाभ होगा।

जेम को नौ अगस्त 2016 को लॉन्च किया गया था। जेम को राष्ट्रीय खरीद पोर्टल के रूप में 17 मई 2017 को स्थापित किया गया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.