जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
Sri Lanka vs Bangladesh: श्रीलंका के आगे नतमस्तक बांग्लादेश, पहले वनडे में मिली शिकस्त, महज 5 रनों पर गंवाए 7 विकेट
अलकायदा ने इस देश में तीन भारतियों को बनाया बंधक, भारत सरकार ने उठाया ये कदम
IND vs ENG 2nd Test: लगातार दो शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, इस यूनिक लिस्ट में दर्ज करवाया अपना नाम
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसे बीतेगा आपका आज का दिन, जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
नहाते समय कान में पानी चला गया? इन आसान तरीकों से निकाले बाहर
Devshayani Ekadashi 2025: 5 या 6 जुलाई, कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी? यहां जानिए सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Devshayani Ekadashi 2025: देवशयनी एकादशी के दिन इन जगहों पर जलाएं दीपक, घर में बनी रहेगी सुख-शांति
Pahalgam Attack: क्वाड ने की पहलगाम हमले की निंदा, 26 लोगों के प्रति जताई संवेदना

रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा- 3.3 फीसदी का वित्तीय घाटा किया जा सकता है हासिल

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019 के अनुमानित 3.3 फीसदी का वित्तीय घाटा उसके भविष्यवाणी के अनुरूप है और इसे हासिल किया जा सकता है।

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019 के अनुमानित 3.3 फीसदी का वित्तीय घाटा उसके भविष्यवाणी के अनुरूप है और इसे हासिल किया जा सकता है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा- 3.3 फीसदी का वित्तीय घाटा किया जा सकता है हासिल

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2019 के अनुमानित 3.3 फीसदी का वित्तीय घाटा उसके भविष्यवाणी के अनुरूप है और इसे हासिल किया जा सकता है।

Advertisment

बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय घाटे के अनुमान को वर्तमान वित्त वर्ष के लिये संशोधित किया और जीडीपी के 3.3 की जगह 5.95 ट्रिलियन या 3.5 फीसदी रखा है। लेकिन साथ ही अगले वित्त वर्ष 2019 के लिये 3.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

मूडीज़ ने कहा, 'वित्तीय घाटे की जो दिशा बताई गई है वो हमारेस अनुमान के मुताबिक है। हमें उम्मीद है कि वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।'

इसने आगाह किया है कि नोटबंदी के बाद और जीएसटी लागू होने के बाद से टैक्स देने वालों की संख्या में धीमी बढ़ोतरी और मौसम का फसलों पर प्रभाव रेवेन्यू कलेक्शन को कम कर सकते हैं।

और पढ़ें: मध्यम वर्ग को झटका, इनकम टैक्स में राहत नहीं - LTCG पर लगा 10% टैक्स

बयान में कहा है, 'करदाताओं की संख्या में तेज बढ़ोतरी भले ही लो-बेस से हो वो रेवेन्यू कलेक्शन को अभी की उम्मीदों की अपेक्षा काफी बढ़ा सकता है।'

मूडीज़ को उम्मीद है कि टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य को मोटे तौर पर हासिल किया जा सकता है। क्योंकि नोटबंदी और जीएसटी से मध्यम और दूरगामी फायदे और अर्थव्यवस्था के आकार के बढ़ने का अगले कुछ सालों में फायदा होगा।

जेटली ने दावा किया कि वो धधीरे-धीरे वित्तीय घाटे को कम करने में सफल हुए हैं। 2015 में इसे 4.1 पर लाया गया और 2016 में ये 3.9 पर पहुंचा। वर्तमान वित्तवर्ष में ये 3.5 के करीब है।

एजेंसी ने 2018 के लिये बजट में अनुमानित वित्तीय घाटे के ज्यादा अंतर की उम्मीद जताई थी। हालांकि दूरगामी ट्रेंड पर इसका असर नहीं पड़ेगा।

और पढ़ें: घाटा कम करने में सरकार नाकाम, चिदंबरम ने कहा-गंभीर होंगे नतीजे

Source : News Nation Bureau

Fiscal Deficit Moody's Arun Jaitley Budget 2018
      
Advertisment