ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगा

ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
ब्रिटिश एयरवेज 10 साल बाद पाकिस्तान के लिए उड़ान सेवा शुरू करेगा

British Airways (फाइल फोटो)

ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) 10 साल बाद जून 2019 से पाकिस्तान के लिए फिर से उड़ान सेवा शुरू करेगी. एयरलाइन ने मंगलवार को यह घोषणा की. ब्रिटिश उच्चायुक्त थॉमस ड्रू ने ट्विटर पर एक वीडियो में कहा, "लंदन हीथ्रो हवाईअड्डे से इस्लामाबाद के नए हवाईअड्डे के लिए सीधी उड़ानें जून में शुरू होंगी."

Advertisment

उन्होंने कहा, "इससे ब्रिटेन व पाकिस्तान के बीच संबंधों खासकर व्यापार व निवेश को बढ़ावा मिलेगा." पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के प्रवासी पाकिस्तानी व मानव संसाधन विकास विशेष सहायक जुल्फी बुखारी ने कहा कि ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) ने दस साल पहले पाकिस्तान के लिए अपनी संचालन सेवाएं रोक दी थी.

और पढ़े : ये हैं बिना Loan के Car लेने का तरीका, 2 लाख रुपए पड़ेगी सस्‍ती

बुखारी ने सेवाओं के शुरू करने की घोषणा को अभूतपूर्व बताया. ब्रिटिश एयरवेज (British Airways) ने सुरक्षा कारणों की वजह से सितंबर 2008 में पाकिस्तान के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया था. 

Source : PTI

pakistan British Airways
      
Advertisment