बिहार पैकेज से सड़क, पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं में हो रहा काम

बिहार पैकेज से सड़क, पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं में हो रहा काम

author-image
IANS
New Update
Bridge on

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार में अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं पर काम हो रहा है। इनमें से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 40 परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है।

Advertisment

राज्यसभा में सोमवार को सांसद सुशील कुमार मोदी के एक सवाल के जवाब में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2015 में घोषित बिहार पैकेज में से 54,700 करोड़ रुपये की लागत से सड़क व पुल-पुलियों की 90 परियोजनाओं पर काम हो रहा है।

इनमें से 18 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं जबकि 40 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इनमें से कई परियोजनाओं पर 60 से 94 प्रतिशत तक कार्य हो चुका है।

पीएम मोदी के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, 31 मार्च, 2021 तक पीएम पैकेज के तहत बिहार की सड़क परियोजनाओं पर 16,890 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि 5 परियोजनाएं अवार्ड कर दी गई हैं, मगर अभी काम प्रारम्भ नहीं हुआ है, 3 परियोजनाएं निविदा चरण तथा शेष 24 परियोजनाएं डीपीआर चरण में हैं।

उन्होंने कहा कि भागलपुर बाईपास, बिहारशरीफ- बरबीघा-मोकामा, छपरा-रेवाघट-मुजफ्फरपुर सहित 18 सड़क परियोजनाओं में कार्य पूरा हो गया है, जबकि फतुहा-बाढ़, सीतामढ़ी-जयनगर, जयनगर-नरहिया, पटना में महात्मा गांधी सेतु का निर्माण व पुनस्र्थापना सहित 40 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment