logo-image

शेयर बाजार झूमा: सेंसेक्स ने लगाई 1,534 अंक की छलांग, निफ्टी 457 अंक उछला

शेयर बाजार झूमा: सेंसेक्स ने लगाई 1,534 अंक की छलांग, निफ्टी 457 अंक उछला

Updated on: 20 May 2022, 05:10 PM

मुम्बई:

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने भी शुक्रवार को तेज छलांग लगाई, जिससे निवेशकों ने जमकर चांदी काटी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.91 प्रतिशत यानी 1,534.16 अंक उछलकर 54,326.39 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.89 प्रतिशत यानी 456.75 अंक की तेज छलांग लगाकर 16,266.15 अंक पर बंद हुआ।

विदेशी बाजारों में आज चौतरफा लिवाली का जोर रहा। एशियाइ बाजारों में जापान का निक्के ई, हांगकांग का हैंगशैंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट सब हरे निशान में बंद हुए।

बीएसई में भी छोटी और मंझोली कंपनियों पर भी निवेशक मेहरबान रहे। बीएसई का मिडकैप 1.98 प्रतिशत और स्मॉलकैप 2.13 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

बीएसई में कुल 3,466 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,523 कंपनियों के शेयरों के दाम बढ़ गये और 828 कंपनियों को गिरावट देखनी पड़ी जबकि 115 कंपनियों के शेयरों के भाव दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर बंद हुए।

बीएसई के सभी सूचकांक और सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां तेजी में रहीं। बीएसई में सर्वाधिक तेजी रियल्टी के सूचकांक में रही।

सेंसेक्स में डॉ रेड्डीज के शेयरों के दाम आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गये। रिलायंस के शेयरों में करीब छह फीसदी की बढ़त रही।

निफ्टी में 50 में से मात्र दो कंपनियां गिरावट में रहीं जबकि 48 कंपनियों ने जमकर मुनाफा बटोरा।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में जारी रही गिरावट का लाभ उठाकर कुछ निवेशकों ने आज खरीदारी की लेकिन निवेश धारणा पर सर्वाधिक असर विदेशी बाजारों में रही तेजी का रहा।

चीन के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की, जिससे निवेशकों को राहत महसूस हुई है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.