logo-image

दो दिन की तेजी के बाद गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

दो दिन की तेजी के बाद गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार

Updated on: 22 Apr 2022, 04:50 PM

मुम्बई:

लगतार दो दिन की तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुये।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 714.53 अंक यानी 1.23 प्रतिशत की गिरावट में 57,197.15 अंक पर बंद हुआ।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 57,531.95 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 57,689.86 अंक के दिवस के उच्चतम और 57,134.72 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 714.53 अंक टूटकर 57,197.15 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.27 प्रतिशत यानी 220.65 अंक लुढ़ककर 17,171.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियां गिरावट में और आठ तेजी में रहीं।

निफ्टी में अडानी पोटर्स के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएलटेक, आईटीसी और मारुति के शेयरों में भी बढ़त रही।

हिंडाल्को, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, सिप्ला और डॉ रेड्डीज को निफ्टी में सर्वाधिक नुकसान उठाना पड़ा।

सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियां लाल निशान में और छह हरे निशान में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचसीएल टेक के शेयरों में बढ़त रही।

एसबीआई, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.