logo-image

आधी रात तक कर सकते हैं काले धन का ख़ुलासा, अब तक 65 हज़ार करोड़ रुपये हुए जमा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम 8 बजे तक कुल 65 हज़ार करोड़ रुपये तक जमा किया जा चुका है।

Updated on: 30 Sep 2016, 10:50 PM

नई दिल्ली:

घरेलू काले धन को वैध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने आय घोषणा योजना (आईडीएस) 2016 शुरु की है। इस योजना के तहत काले धन का खुलासा शुक्रवार को आधी रात तक ही किया जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाम 8 बजे तक कुल 65 हज़ार करोड़ रुपये तक जमा किया जा चुका है।

दरअसल केन्द्र सरकार ने काले धन का खुलासा करने के लिए देशभर में ताबड़-तोड़ छापे डालने की तैयारी है। छापे उनके यहां पड़ेंगे, जिनके पास काला धन तो है, लेकिन उन्होंने आईडीएस में इसका खुलासा नहीं किया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काले धन के खिलाफ चलायी गई मुहिम को अब विशेष गति दी जाएगी। इसके लिए देशभर में इंवेस्टिगेशन विंग की रिक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जा रहा है। हालांकि फिलहाल नई भर्ती के जरिये नियुक्ति संभव नहीं है, लेकिन जरूरत के अधार पर किसी अन्य दफ्तर से अधिकारियों, इंस्पेक्टरों एवं अन्य सर्पोटिंग स्टाफ की तैनाती की जा रही है। इससे छापे की कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सकेगा।